मप्र / शिवराज का कमलनाथ को चैलेंज, कहा- देखते हैं कैसे प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं होगा

 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आज जबलपुर में सभा को संबोधित किया। शाह ने कहा- आज मैं यह बताने आया हूं कि सीएए में कहीं पर भी किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है। शाह के संबोधन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। गैरीसन ग्राउंड में आयोजित सभा में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत समेत प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे। 



शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम हैं तो अमित शाह हनुमान हैं। हमें लोग कहते थे कि राम मंदिर बनेगा कि नहीं बनेगा, लेकिन मोदी है तो मुमकिन है। अयोध्या में राम मंदिर बनने का लोगों का सपना सच हो गया है। शिवराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चैलेंज करते हुए कहा कि देखते हैं कैसे प्रदेश में कानून लागू नहीं होता। सीएम कमलनाथजी आप सीएए लागू नहीं करोगे तो क्या करोगे, आप तो शराब की दुकानें खुलावा रहे हो। हम शराब की दुकान खुलने नहीं देंगे। सीएए अगर मध्य प्रदेश में लागू नहीं किया गया तो जगह-जगह आंदोलन किया जाएगा। 


राम मंदिर के सवाल पर पहले जवाब नहीं दे पाते थे- शिवराज


लोग हमसे राम मंदिर के बारे में पूछते थे- हम जबाव नहीं दे पाते थे। लेकिन, हमारा ये सपना भी साकार हो गया। हम गर्व से भरे हुए हैं। नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेसी हल्ला मचा रहे हैं। जब मैं सीएम था तो एक दिन इंदौर गया था। वहां सिंध से आए हुए लोगों से मिला, उनकी बेटियों ने कहा था- हमारा वीजा समाप्त हो गया है। हम पाकिस्तान नहीं जाना चाहते। वहां हमारे साथ ऐसे अत्याचार होते हैं। सीएए से ऐसे पीड़ित लोगों को न्याय मिला है। कमलनाथ कह रहे हैं कानून लागू नहीं होने देंगे, कह रहे हैं कि दारू की दुकान खुलवाएंगे। दारू में प्रदेश को डुबोना चाहते हो। वह प्रदेश में कैसे कानून लागू नहीं करने की बात कर रहे हैं।


राकेश सिंह ने कहा- सपना पूरा हुआ 


राकेश सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से न जाने कितनी मासूम बेटियों की इज्जत लूटी गई। बलात्कार हुए, घर बर्बाद हुए, पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश से आए लोग चीखते थे पर इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। आज वह इस देश के नागरिक बनने वाले हैं तो वह केवल अमित शाह के कारण। राम मंदिर के लिए सैकड़ों सालों से हजारों लोगों ने बलिदान दिया। और ये सपना भी साकार होने वाला है। 


राकेश सिंह ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश की मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दंश से मुक्ति मिली। अनुच्छेद 370 के बारे में हम सुना करते थे, हम आभारी हैं- 370 और 35ए समाप्त करने के लिए। यह काम किसी ने किया है तो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने किया है। भारतीय जनसंघ से लेकर आज तक न जाने हमारे कितने पुरखों ने इस काम के लिए अपने बलिदान दिए। लेकिन यह सब कुछ इतनी जल्दी हो जाएगा, 6 माह के भीतर-भीतर देश का चित्र बदल जाएगा यह कभी हम सोचते नहीं थे।